चोरौत. चोरौत बसोतरा पीएमजीएसवाई सड़क में रातों नदी पर अभिकर्ता द्वारा नीयत समय से पुल निर्माण नहीं कराए जाने के साथ ही डायवर्सन की समुचित व्यवस्था नहीं कराए जाने के कारण रहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विगत सप्ताह नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई बारिश के कारण डायवर्सन पर पानी चढ़ जाने के कारण डायवर्सन ध्वस्त हो गया था, जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. समस्या को देखते हुए प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने विभागीय अधिकारी से इसकी शिकायत की थी. शिकायत पर विभागीय अधिकारी द्वारा तत्काल ध्वस्त डायवर्सन पर मिट्टी डालकर आवागमन शुरु करा दिया गया. साथ ही आश्वासन दिया गया कि पुल को तोड़ कर निकाले गए लोहे के गाटर को रख कर फिर से डायवर्सन को जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा, पर कोई कार्रवाई न होता देख प्रमुख प्रतिनिधि श्री राउत ने उक्त समस्या के साथ ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क से अतिक्रमण को हटाने, अंचल में अमीन की कमी के कारण हो रही समस्या को लेकर डीएम रिची पांडेय से मिलकर पत्र देने के साथ ही प्रखंड की अन्य समस्याओं से अवगत कराया. प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने बताया कि डीएम श्री पांडेय द्वारा समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है. इधर, क्षतिग्रस्त डायवर्सन के चलते प्रखंड के भंटावारी एवं परिगामा पंचायत समेत पड़ोसी प्रखंड सुरसंड व पुपरी के लोगों को भी आवागमन भारी समस्या का समाना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें