sitamarhi: ढाई घंटे के बाद ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन

इसके कारण करीब ढाई घंटे तक उक्त रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुआ.

By RANJEET THAKUR | April 6, 2025 10:52 PM
an image

सीतामढ़ी. दरभंगा-रक्सौल रेलखंड स्थित ढेंग रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात शंटिंग के दौरान मालगाड़ी की बोगी इंजन से अलग होकर मेन ट्रैक पर फंस गयी. इसके कारण करीब ढाई घंटे तक उक्त रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, रात्रि नौ बजे के करीब एक मालगाड़ी मालगोदाम के पास शंटिंग की जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन की बोगी इंजन से अलग होकर पीछे जाकर मेन रेलवे ट्रैक पर फंस गयी. हालांकि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचकर ढाई घंटे के बाद परिचालन को शुरू कराया. इससे पहले 63373 नंबर की ट्रेन दरभंगा-रक्सौल मेमू सीतामढ़ी जंक्शन पर, 55578 रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर कुंडवा चैनपुर स्टेशन पर, 75216 रक्सौल-जयनगर पैसेंजर छौड़ादानो स्टेशन पर तथा 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस बैरगनिया स्टेशन खड़ी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version