सीतामढ़ी. दरभंगा-रक्सौल रेलखंड स्थित ढेंग रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात शंटिंग के दौरान मालगाड़ी की बोगी इंजन से अलग होकर मेन ट्रैक पर फंस गयी. इसके कारण करीब ढाई घंटे तक उक्त रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, रात्रि नौ बजे के करीब एक मालगाड़ी मालगोदाम के पास शंटिंग की जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन की बोगी इंजन से अलग होकर पीछे जाकर मेन रेलवे ट्रैक पर फंस गयी. हालांकि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचकर ढाई घंटे के बाद परिचालन को शुरू कराया. इससे पहले 63373 नंबर की ट्रेन दरभंगा-रक्सौल मेमू सीतामढ़ी जंक्शन पर, 55578 रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर कुंडवा चैनपुर स्टेशन पर, 75216 रक्सौल-जयनगर पैसेंजर छौड़ादानो स्टेशन पर तथा 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस बैरगनिया स्टेशन खड़ी रही.
संबंधित खबर
और खबरें