तरियानी: तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव स्थित स्टेट हाईवे पर शनिवार की रात एक अनियंत्रित ग्रैंड विटारा कार सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफाॅर्मर से टकरा गई. जिससे ट्रांसफाॅर्मर कार पर गिर गया, जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली पावर हाउस को सूचना देकर बिजली बंद कराई. इसके बाद कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया. इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार, सभी जख्मी मुजफ्फरपुर निवासी बताए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें

