बेटे की शादी के लिए लड़की देखने बिहार से यूपी जा रहा था परिवार, रास्ते में ट्रक ने मारी टक्कर, सात लोगों की मौत

बिहार से यूपी बेटे की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे एक परिवार के नौ में से सात सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं अन्य दो का घायल अवस्था में इलाज चल रहा है.

By Anand Shekhar | March 10, 2024 11:21 PM
an image

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र की रीगा द्वितीय पंचायत अंतर्गत संग्राम फंदह गांव के वार्ड नंबर 12 में शनिवार की आधी रात गजाधर शर्मा समेत उनके परिवार के सात लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में हो गयी. रविवार की अहले सुबह दिल दहला देने वाली यह सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिवार वालों की चीख-पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.

टक्कर के बाद 10 मीटर तक घिसटती चली गयी कार

जानकारी के अनुसार, गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सेवन सीटर कार से अपने तीसरे पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने यूपी के प्रयागराज अन्तर्गत झूसी जा रहे थे. रात ढाई बजे उनकी कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची. तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि कार 10 मीटर तक घिसटती चली गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने छह को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक को छोड़कर फरार हो गये.

सड़क हादसे में घायल चालक व महिला की स्थिति गंभीर

मृतकों में गजाधर शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र अनीश शर्मा, 60 वर्षीय गजाधर शर्मा, गजाधर शर्मा के 55 वर्षीय भतीजा राम प्रताप शर्मा एवं 18 वर्षीय गौतम शर्मा, बहू 32 वर्षीय सोनम देवी एवं 34 वर्षीय रिंकू देवी व पौत्र 7 वर्षीय युग शर्मा शामिल हैं. घायलों में गजाधर शर्मा की 48 वर्षीय पत्नी मीना देवी एवं भतीजा 24 वर्षीय जीतू शर्मा की हालत गंभीर है.

सड़क हादसे के संबंध में रविवार की सुबह सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास रात लगभग 2:30 बजे सीतामढ़ी के रहने वाले लोग इलाहाबाद जा रहे थे. ट्रक की टक्कर से कार में सवार 9 लोगोें में छह की मौत घटनास्थल व एक बच्चे युग शर्मा की मौत अस्पताल में हो गई. घायल चालक व महिला को वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

एक साथ गांव में पहुंचेंगे सात शव

घटना में गजाधर शर्मा एवं भाई जवाहर शर्मा का पूरा परिवार समाप्त हो गया है. घर पर गजाधर शर्मा के पुत्र बजरंग शर्मा व चंदन शर्मा अचेतावस्था में पड़े हैं. सांत्वना देने पहुंचे लोग बिना कुछ बात किये लौट जा रहे हैं. घायलों की हालत भी गंभीर है.

Also Read : मोतिहारी में पुल की रेलिंग से टकरायी कार, सास-ससुर और बहू की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version