सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्व के मारपीट मामले के आरोपित मधुबन गांव निवासी स्व सुकन पासवान के पुत्र रामप्रवेश पासवान एवं पॉक्सो एक्ट के आरोपित डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौरी गांव निवासी जानकी राम के पुत्र राहुल कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है. दोनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. महिला को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रामकिशुन राय की पत्नी लीला देवी के लिखित शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी किशुनदेव राय, बबलू राय, मिंटू राय, रेखा देवी, रामप्रवेश राय, राम विनय कुमार आदि को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने व गलत नीयत से अर्धनग्न कर देने का आरोप लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें