सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी गांव से गिरफ्तार चंदन कुमार पिता हरिशंकर पासवान से पूछताछ व उसकी निशानदेही पर दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस टीम तीनों से सघन पूछताछ कर रही है. बुधवार को गिरफ्तार किये गये लोगों में रंजीतपुर पश्चिमी निवासी महेंद्र बैठा एवं शिवहर निवासी रामाधार ठाकुर शामिल है. पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने इसकी पुष्टि किया है. बताया है कि मंगलवार की रात हुई कार्रवाई में बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की कार्रवाई में गिरमिसानी गांव में छापेमारी कर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया था. तलाशी के दरम्यान उसके घर से दो बंदूक(एक में टेलीस्कोप लगा हुआ), एक देसी कट्टा, 3.15 बोर का छह चक्र जिंदा कारतूस, चार्जर सहित दो वॉकीटॉकी बरामद किया गया. टेलीस्कोप लगे बंदूक व वॉकीटॉकी सेट मिलने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. बताया गया टेलीस्कोप लगे बंदूक का इस्तेमाल सटीक निशाना लगाने के लिए किया जाता है. पकडे गये लोगों से पूछताछ करने के साथ ही उसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी चंदन को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. वहीं, चंदन की निशानदेही पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें