सेप्टी टैंक में गिरकर दो बच्चे की मौत

नेपाल के रौतहट रौतहट जिला अंतर्गत चन्द्रपुर नगरपालिका के बिनवा टोला स्थित एक शौचालय के सेफ्टी टैंक में खेलने के क्रम गिरकर दो अबोध बच्चों की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | June 25, 2025 6:57 PM
an image

बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). नेपाल के रौतहट रौतहट जिला अंतर्गत चन्द्रपुर नगरपालिका के बिनवा टोला स्थित एक शौचालय के सेफ्टी टैंक में खेलने के क्रम गिरकर दो अबोध बच्चों की मौत हो गयी. रौतहट जिले के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता दीपक कुमार राय ने मीडिया को बताया कि जिले के चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर-10 बिनवा टोला निवासी ह्रदय पासवान अपने निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टी टैंक को प्लाइ बोर्ड से ढक कर रखा था. मंगलवार की रात्रि 7:45 बजे के आसपास उसके पड़ोसी गमहीरा साह के पुत्र रंजय साह (एक वर्ष) व जगदीश साह की पुत्री खुशबू साह (एक वर्ष ) टंकी पर चढ़कर खेलने लगी. इसी क्रम प्लाई बोर्ड टूट गया तथा दोनों बच्चे सेप्टी टैंक के अंदर गिर गए. परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों अबोध को निकालकर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर रूपेश कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचकर छानबीन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version