राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव संपन्न

स्थानीय राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया.

By VINAY PANDEY | August 1, 2025 7:39 PM
an image

सीतामढ़ी. स्थानीय राम सेवक सिंह महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हो गया. 31 जुलाई को प्रतियोगिताओं में मेहंदी और पोस्टर प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण रही. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फरहीन आफताब को, द्वितीय स्थान निलोफर खातून को तथा तृतीय स्थान पुष्पांजलि कुमारी को प्राप्त हुआ. राधा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में साहिबा खातून को प्रथम, अंजलि झा को द्वितीय तथा सौंदर्यम एवं निलोफर खातून को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. एक अगस्त को आयोजित “मिस श्रावणी प्रतियोगिता ” तीन चरणों में क्विज राउंड, टैलेंट राउंड और कांफिडेंस वॉक में संपन्न हुई. इसमें अर्चना कुमारी ने प्रथम, दिव्या वर्मा ने द्वितीय तथा साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीतामढ़ी की सुप्रसिद्ध लोक गायिका अंकिता भारती रहीं, जिन्होंने अपने मनोहारी गीतों से समां बांध दिया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने की. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक गण डॉ अर्पणा कुमारी, डॉ अमजद अली, डॉ पंकज वासनी, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ सीमा कुमारी, डॉ बी. शबीला, डॉ रजनीश कुमार, डॉ एकता कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी तथा डॉ विभा कुमारी समेत अन्य भी उपस्थित रहे. सफल आयोजन की संयोजिका एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो आरती पांडेय रहीं. संचालन डॉ अर्पणा कुमारी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version