बैरगनिया/परिहार. जिले के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को डूबने से दो की मौत हो गयी. मृतकों में बालक व युवक शामिल है. पहली घटना बैरगनिया नगर के पश्चिमी छोर पर लालबकेया नदी में हुई, जहां डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया गया है कि स्थानीय लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक केशव कुमार, नगर के वार्ड नंबर 14 पटेल टोला निवासी अखिलेश पटेल का पुत्र था. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. दूसरी घटना जिले के परिहार थाना क्षेत्र के नोनाही गांव में हुई. तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के अजय पासवान केे पुत्र विक्की कुमार के रुप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से मृतक के घर में चीत्कार मचा है.
संबंधित खबर
और खबरें