बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले में अलग अलग स्थानों पर खेत में धान रोपनी के पटवन के क्रम में करेंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. इलाका प्रहरी कार्यालय गरुड़ा के डीएसपी राजन कार्की ने नेपाली मीडिया को बताया बुधवार सुबह सात बजे के आसपास माधव नारायण नगरपालिका 4 के विसुनपुरवा मानपुर गांव निवासी रामबाबू मुखिया (40 वर्ष) अपने खेत में धान की रोपनी करने के लिए मोटर से पटवन करने के क्रम में करेंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसी प्रकार कटहरिया नगरपालिका -2 के जमुनिया गांव में मोक्तार देवान (52 वर्ष) की खेत में मोटर पानी पटने के दौरान बिजली के करेंट से मौत हो गयी. अभी तक रौतहट जिले में पिछले एक माह में 25 से अधिक लोगों की मौत बिजली के करेंट लगने से हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें