सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम बेरबास गांव में छापेमारी कर लूट की बाइक व मोबाइल के साथ झपट्टामार गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के देमा गांव निवासी मो नजीर के पुत्र मो इजराइल एवं मो मेराज के पुत्र मो कमर राजा के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश बेरबास गांव में एक युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. दोनों पल्सर बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. उमेश साह का पुत्र दीपक कुमार अपने घर के पास मोबाइल पर बातचीत करते हुए टहल रहा था. तभी पीछे से आए दोनों बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया और भागने लगे. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों और गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. मौके से लूटी गयी पल्सर बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि अर्जुन प्रसाद सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें