डुमरा में लूट की बाइक व मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

डुमरा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम बेरबास गांव में छापेमारी कर लूट की बाइक व मोबाइल के साथ झपट्टामार गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | June 22, 2025 7:13 PM
an image

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम बेरबास गांव में छापेमारी कर लूट की बाइक व मोबाइल के साथ झपट्टामार गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के देमा गांव निवासी मो नजीर के पुत्र मो इजराइल एवं मो मेराज के पुत्र मो कमर राजा के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश बेरबास गांव में एक युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. दोनों पल्सर बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. उमेश साह का पुत्र दीपक कुमार अपने घर के पास मोबाइल पर बातचीत करते हुए टहल रहा था. तभी पीछे से आए दोनों बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया और भागने लगे. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों और गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. मौके से लूटी गयी पल्सर बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ पुअनि अर्जुन प्रसाद सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version