बोखड़ा(सीतामढ़ी). यूपी के मैनपुरी जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में कार सवार बोखड़ा के युवक समेत दो की मौत हो गयी. वहीं, तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. बताया गया है कि करहल थाना क्षेत्र में उक्त हादसा का होना बताया गया है. मृतक की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव निवासी सुधीर तिवारी के पुत्र विक्रांत तिवारी उर्फ विक्की तिवारी (25 वर्ष) के रुप में की गयी है. दूसरे मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के अख्तर अली के रुप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक विक्रांत उर्फ विक्की के बड़े भाई अमन तिवारी ने बताया कि विक्की पांच दिन पूर्व हुंडई क्रेटा कार से मुजफ्फरपुर के चार साथियों के साथ बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली गया था. वापस घर लौटने के क्रम में सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में ट्रक व कार की टक्कर में कार में सवार उनके भाई विक्की एवं चालक मुजफ्फरपुर के अख्तर अली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें