Sitamarhi News : पोखर में स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरों की मौत

Sitamarhi News : उसरहिया गांव में शुक्रवार को पोखर में स्नान के क्रम में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 12:47 AM
feature

Sitamarhi News : रीगा थाना क्षेत्र की पकड़ी मठवा पंचायत के उसरहिया गांव में शुक्रवार को पोखर में स्नान के क्रम में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. उनकी पहचान गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी रामजन्म साह के पुत्र अंकित कुमार (14) एवं शंभू पंडित के पुत्र रंजन कुमार (16) के रूप में की गयी है. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी नागपंचमी पूजा करने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर विषहर माई के स्थान पर बड़ी संख्या में लोग गए थे. दोनों किशोर भी पूजा देखने परिजन के साथ पहुंचे थे. लौटने के दौरान दोनों अन्य सहपाठियों के साथ पोखर में स्नान करने लगे. इसी दौरान गहरे पानी में दोनों डूब गये. अन्य साथियों ने सूचना घर पर आकर परिजनों को दी. परिजन वहां पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दो भाई व एक बहन में अंकित छोटा था. बड़ा भाई आशिक कुमार व बहन सोनी कुमारी समेत माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. रंजन दो भाई व दो बहन में छोटा था. भाई आदित्य कुमार, बहन छोटी कुमारी व अर्चना कुमारी समेत अन्य सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह व सरपंच रामजीनीस गुप्ता ने उनकी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Also Read : Sitamarhi News :41 कर्मियों पर वेतन कटौती की कार्रवाई
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version