सदर एसडीओ ने प्रपत्र के अद्यतन स्थिति की दी जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है.

By VINAY PANDEY | July 23, 2025 7:15 PM
an image

डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जा रहा है. इसको लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह सदर एसडीओ आनंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण के निमित छूटे हुए मतदाताओं जिनका गणना प्रपत्र अबतक नहीं भरा गया है, ऐसे मतदाताओं की पहचान कर प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रपत्र भरवाने एवं मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की पहचान के लिए बीएलओ के सहयोग के लिए बीएलए को निदेशित करने व मतदाता जागरूकता के लिए राजनितिक दलों के जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा किया गया. इस दौरान एसडीओ ने पुनरीक्षण अभियान की अधतन लंबित स्थिति के संबंध में जानकारी दिया. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जिस मतदान क्षेत्र में बीएलए की नियुक्ति राजनितिक दल के स्तर से लंबित हैं, वहां उनके द्वारा अपने स्तर से बीएलए की नियुक्ति यथाशीघ्र कराया जाये. इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version