सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के ओपीडी में सुबह की शिफ्ट में महिला चिकित्सक नहीं रहने पर शुक्रवार को मरीज व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर मौजूदा कर्मियों ने आक्रोशितों को शांत कराया. चिकित्सक नहीं रहने पर फोन से उपाधीक्षक को सूचना दिया गया है. सूचना मिलने पर चिकित्सक पहुंची डॉ सोहानी कुमारी ने बताया कि दरअसल सभी डाक्टरों ड्यूटी रोस्टर नया जारी होने कारण लेट हुई है. देर शाम नया रोस्टर जारी हुई, जिससे हमें पता नहीं चला पाया है. उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत मिल रही थी. इसकी वजह से मरीजों का सही तरीके से इलाज न होने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद सिविल सर्जन अखिलेश कुमार ने बैठक कर अस्पताल में नई ड्यूटी रोस्टर लागू किया. हालांकि इसमें पहले से लागू किये रोस्टर से थोड़ा सा ही चेंज किया गया है. बताया कि जिन डॉक्टरों की ड्यूटी दूसरे जगह पर हो गयी है या लंबी छुट्टी में चले गये हैं उनके जगह पर संशोधित रोस्टर बनाया गया है. सभी को रोस्टर के अनुसार ओपीडी और इमरजेंसी अन्य ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें