शव पर अधिकार को लेकर मामा, पिता व मौसी का हंगामा

बुधवार को शहर के राजस्थान चौक पर एक युवक का शव रख परिजनों ने आधे घंटे तक जमकर हंगामा किया.

By VINAY PANDEY | July 30, 2025 7:47 PM
an image

शिवहर/तरियानी बुधवार को शहर के राजस्थान चौक पर एक युवक का शव रख परिजनों ने आधे घंटे तक जमकर हंगामा किया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. वहां अजीब तरह का माहौल बन गया. शव पर अधिकार जमाने के लिए उसके मामा, पिता और मौसी आपस में लड़ रहे थे. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंचे. शव के लिए लड़ रहे परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया. सबकी बातों को सुना. शव को दफनाने के लिए उसके मामा मो मुकिम व मो जमशेद को दे दिया.

शहर की एक ग्रिल गेट दुकान में मजदूरी करने वाले मो आमिर खान (18) की मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह तरियानी के खुर्पट्टी खोरठा निवासी फखरुद्दीन खान का था. अामीर शहर के वार्ड संख्या आठ में अपने नाना शफीक खान के घर रहकर स्टील फर्नीचर हाउस में काम करता था. उसकी तबियत बिगड़ने पर दुकान मालिक उसे सदर अस्पताल के बेड पर छोड़कर वह चुपचाप फरार हो गया. चिकित्सकों ने जांच की, तो अमीर को मृत पाया. जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई. सूचना पर स्वजन पहुंचे. घटना की जांच की मांग की. पूर्व विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन ने भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद राजस्थान चौक पर आमिर का शव रख परिजन हंगामा करने लगे. तरियानी थाने के खोट्ठा निवासी उसके पिता फकरुद्दीन का कहना था कि मेरा पुत्र है. शव को हम ले जाएंगे. उसके मामा मो मुकिम व मो जमशेद का कहना था कि मेरा भांजा है. मेरे यहां बचपन से रहता था. शव को हम ले जाएंगे. उसकी मौसी अफसा खानम का तर्क था कि हम इसका पालन-पोषण किये हैं. शव को हम ले जाएंगे. इसी मामले को लेकर परिजनों ने विवाद शुरू कर दिया. तीनों परिजनों की जद्दोजहद में अभी तक थाने में किसी आवेदन नहीं दिया है.

बताया जा रहा है िक शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा. नगर थाना पुलिस का दबाव पड़ा, तब परिजन जाकर शव ले लिये. राजस्थान चौक पर ले जाकर शव को सड़क पर रखकर विवाद शुरू कर दिया. परिजनों का कहना था कि वह एक सप्ताह से साहू स्टील फर्नीचर हाउस में काम करता था. संचालक उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से सदर अस्पताल में शव को छोड़कर फरार हो गया. नगर थानाध्यक्ष रणधीर सिंह ने बताया कि शव को उसके मामा जमशेद खान ले गए हैं. आवेदन का इंतजार कर रहे हैं. आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version