सीतामढ़ी. शहर के मेहसौल चौक स्थित स्टेशन रोड पर ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही द्वारा रुपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में एक युवक ड्यूटी पर तैनात वर्दी पहने व्यक्ति को रुपए दे रहा है. बताया जा रहा है कि रुपए देने वाला व्यक्ति ऑटो रिक्शा चालक है, जो सड़क किनारे अवैध पार्किंग के लिए रुपए दे रहा था. बता दें कि मेहसौल चौक से लेकर स्टेशन रोड व मेहसौल गुमटी तक सुबह से शाम तक भारी भीड़ रहती है, जिसके कारण सड़क किनारे तक गाड़ियों की लाइन लगी रहती है. इसी बीच रेलवे स्टेशन व मेहसौल चौक से डुमरा व जानकी स्थान जाने वाले दर्जनों टेंपो चालक सवारी बैठाने के लिये ऑटो को इधर-उधर करते रहते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. हालांकि, उक्त वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
संबंधित खबर
और खबरें