sitamarhi news : कश्मीर में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ गयी चौकसी, सघन जांच

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. चेक पोस्ट पर नेपाल और भारत से आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है.

By VINAY PANDEY | April 27, 2025 9:07 PM
an image

सीतामढ़ी/बैरगनिया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. चेक पोस्ट पर नेपाल और भारत से आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है. उनकी गाड़ियों व सामानों की भी तलाशी ली जा रही है. जांच को लेकर डिटेक्टर मशीन का सहयोग लिया जा रहा है. वहीं, सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं व 51वीं बटालियन के अधिकारियों व जवानों के द्वारा जिला से लगी सीमा बैरगनिया, बसबिट्टा, कन्हौली, हरपुर कलां, लक्ष्मीपुर, सोनबरसा, लालबंदी, बेला, कन्हवा, भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर पिछले तीन दिनों से न सिर्फ वाहनों की चेकिंग की जा रही है, बल्कि संदेह के घेरे में आये लोगों का बॉडी सर्च तक किया जा रहा है. मुख्य बॉर्डर चेकपोस्ट से लेकर आउट साइडर चेकपोस्ट तक इसे सख्ती से लागू किया गया है. भिट्ठामोड़ चेकपोस्ट पर श्वान की भी मदद ली जा रही है. दोनों देश के नागरिकों के आने-जाने को लेकर पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है.

वैवाहिक लग्न शुरू होने तथा बेटी-रोटी के संबंध को लेकर दोनों देश में आवाजाही बढ़ गयी है. इधर, जांच व वाहनों की इंट्री को लेकर बॉर्डर के दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. भारतीय क्षेत्र में एसएसबी के जवान वाहनों की इंट्री कर रहे हैं. इसी प्रकार नेपाल साइड से भंसार कटवाने को लेकर वाहनों की लाइन लगी है. इस प्रक्रिया में दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा है. उधर, नेपाल क्षेत्र से खाद्य सामग्रियों की भी खरीदारी बढ़ गयी है. बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक भारतीय बाजार में खरीदारी को पहुंच रहे हैं.

बॉर्डर पर लगातार सघन गश्त लगाया जा रहा है. चेकपोस्ट पर हमारे जवान लगातार चेकिंग में जुटे हैं. आवाजाही करने वाले नागरिकों की जांच सुनिश्चित होने के बाद ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है. जांच के क्रम उनके पहचान पत्र की जांच आवश्यक कर दिया गया है. साथ ही संदिग्ध वस्तुओं नेपाल ले जाने अथवा भारतीय क्षेत्रों में लाने पर सतर्कता बरती जा रही है. इस कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version