डुमरा. प्रखंड की मुरादपुर पंचायत के चका मझौलिया गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए बिहार सरकार की चयनित भूमि का नापी अमीन के साथ करने पहुंची सीओ डॉली झा को स्थानीय कुछ ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने विरोध प्रकट करने के लिए भूमि पर एकत्रित सूखे घास-फूस में आग लगा दी. यह देखकर सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सदर एसडीपीओ 1 रामकृष्णा व डुमरा थाना पुलिस सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त भूमि श्मशान घाट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. पंचायत सरकार भवन बनने के बाद दाह-संस्कार की समस्या उत्पन्न होगी. हालांकि दोनों अधिकारियों के समझाने पर मामला तत्काल स्थगित हो गया. –76 में मात्र 30 डिसमिल में होगा भवन का निर्माण : सीओ
संबंधित खबर
और खबरें