सीतामढ़ी. शहर के मेहसौल चौक वार्ड नंबर 23 निवासी व्यवसायी वसीम अहमद खान उर्फ पुट्टु खान की हत्या को लेकर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया गया है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कांड के अनुसंधानकर्ता मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया है. वहीं, गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुलिस टीम इनकेे घरों की व्यापक कुर्की जब्ती करने की तैयारी की है. जल्द ही कुर्की जब्ती को लेकर आइओ के द्वारा कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश अभियुक्तों के नेपाल अथवा दूसरे प्रदेश में भागने की आशंका है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित एसआइटी चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी किया. इस मामले में अबतक दो नामजद अभियुक्त की ही गिरफ्तारी की गयी है. मालूम हो कि हाइप्रोफाइल मर्डर को लेकर पुलिस टीम पूरी गंभीरता से काम कर रही है. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा भी तीन दिन पूर्व घटनास्थल का जायजा लेकर मेहसौल थाने में आइओ के साथ बैठक कर चुके हैं. उन्होंने आइओ को केस की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें