sitamarhi news : राम राज्य के लिए जनमानस को करना होगा श्री राम के चरित्र का अनुपालन

महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय त्रिमुहान, चंदौना में राम राज्य की संकल्पना एवं प्रासंगिकता रामायण काल से वर्तमान तक विषय पर दो दिवसीय अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी का (आनलाइन व ऑफलाइन) आयोजन हुआ.

By VINAY PANDEY | April 24, 2025 6:56 PM
an image

पुपरी. महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय त्रिमुहान, चंदौना में राम राज्य की संकल्पना एवं प्रासंगिकता रामायण काल से वर्तमान तक विषय पर दो दिवसीय अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी का (आनलाइन व ऑफलाइन) आयोजन हुआ. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ रविंद्र नाथ तिवारी ने की. उद्घाटन प्रधानाचार्य डाॅ तिवारी, संयोजक डाॅ ममता पांडेय, प्रो संजीता वर्मा (त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमाडु नेपाल), प्रो विनोद कुमार पांडेय (डीएवी विश्वविद्यालय कानपुर) व प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेयी (कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. छात्र – छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत की. प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का मिथिला रीति रिवाज वे स्वागत किया गया. प्रथम दिन संगोष्ठी को चार सत्र में विभक्त किया गया. संयोजक डाॅ ममता ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाला.प्रो संजीता वर्मा व प्रो विनोद कुमार पांडेय विचार व्यक्त किया. सत्र के अध्यक्ष व कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेयी ने कहा कि वंचितों, शोसितो, दलितों के मुख्य पंक्ति में आये बिना राम राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती. दूसरे सत्र में सीटीसी कॉलेज रक्सौल के प्रो राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में 25 शोध पत्र प्रस्तुत किये गए. तीसरे में प्रो विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में 14 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये. चौथे सत्र की अध्यक्षता बीआरएबी, मुजफ्फरपुर के सहायक प्राध्यापक डाॅ उज्ज्वल कुमार ने की, जिसमें 31 शोध पत्र प्रस्तुत किये गए. इस दौरान प्रभु श्री राम के मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि जनमानस द्वारा जब तक श्री राम के चरित्र का अनुपालन नहीं किया जाता, तब तक राम राज्य की परिकल्पना संभव नहीं हो पाएगी. मौके पर डाॅ लालबाबू सहनी, डाॅ बबीता कुमारी, डाॅ खुशबू कुमारी, डाॅ ओमप्रकाश प्रभाकर, डाॅ तसलीम, डाॅ आफताब आलम, डाॅ ज्योतिंद्र कुमार, डाॅ इरशाद आलम, डाॅ मनीष यादव, डाॅ संजय कुमार हाजरा, डाॅ गोपाल चौधरी व डाॅ तारिकुर रहमान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version