सीतामढ़ी. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शास्त्रों के सत्यापन कराने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. सत्यापन करने वाले दंडाधिकारी भी नामित किए गए है. सभी थानों में 17 से 19 जुलाई तक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक सत्यापन होना है. सभी थानाध्यक्षों को शस्त्र धारकों तक सत्यापन की सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया है. जारी आदेश में डीएम रिची पांडेय ने कहा है कि शस्त्र व कारतूस का निर्धारित तिथि को सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस निलंबित/रद्द करने की जरिए की जायेगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को सत्यापन नहीं कराने वालों की सूची अलग से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें