बैरगनिया/रौतहट (नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत इशनाथ नगरपालिका सात से रौतहट जिले की पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपित की पहचान स्थानीय जिले के इशनाथ नगरपालिका सात निवासी फैयाद मियां के रूप में हुई है. रौतहट पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी दीपक कुमार राय ने मिडिया को बताया कि बीते 11 मार्च 2022 को इशनाथ नगरपालिका चार मठिया गांव स्थित भगाई साह बनिया के खेत से एक विवाहिता की क्षत विक्षत शव बरामद किया गया था. शव की पहचान फैयाद मियां की पत्नी चांदनी खातून के रूप में की गयी थी. हत्या की जांच में उसका पति फैयाद आरोपी निकला था. तभी से वह फरार चल रहा था. रविवार को रौतहट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. 186 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, दो नामजद बेलसंड. थाना क्षेत्र के पताही गांव के आम बगीचा से पुलिस ने 750 एमएल की 186 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि, तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने तस्कर की पहचान पताही गांव निवासी विशाल कुमार, पिता वृजनंदन राय व दीपू कुमार, पिता रामप्रवेश राय के रूप में की गयी है. दोनों पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें