Sitamarhi : नही होने पर प्रभारी व प्रबंधक के वेतन पर लगेगी रोक, नवसृजित 22 स्वास्थ्य उपकेंद्रों शीघ्र होंगे संचालित

जिले में नवसृजित सभी 22 स्वास्थ्य उप केंद्रों को शीघ्र संचालित होंगे.

By AMITABH KUMAR | July 19, 2025 5:50 PM
an image

–सीएस ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को दिया दिशा निर्देश

प्रतिनिधि

सीतामढ़ी.

— विभाग ने जताई है आपत्ति

जारी पत्र में सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने कहा है कि सीएचसी, बाजपट्टी के अधीन एपीएचसी, रायपुर नया सृजित है, जिसका भवन का निर्माण हो चुका है और उक्त भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित भी हो चुकी है, परन्तु अबतक मानव बल की पदस्थापना नहीं की जा सकी है. यही हाल रेफरल अस्पताल, मेजरगंज के अधीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरी कला का है. इसके अतिरिक्त नवसृजित स्वास्थ्य उप केंद्रों जिसमें एएनएम की पदस्थापना विभाग स्तर से की गयी है, उक्त केंद्रों को अभी तक विभिन्न पोर्टल पर पर रजिस्टर्ड नहीं किया गया है, जिसपर विभाग द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई है.

— तब आयुष चिकित्सक को जिम्मा दें

–यहां संचालित होगा स्वास्थ्य उपकेंद्र

जिले में जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र बने है, उनमें क्रमशः सुरसंड प्रखंड के अमाना, कुम्मा, बाजपट्टी के पचड़ा निमाही, मदारीपुर, परिहार के जगदर, कोईरिया पिपरा, परसौनी के परशुरामपुर, परसौनी खिरौधर, नानपुर के मोहिनी व गौड़, डुमरा के मिर्जापुर व मेथौरा, मेजरगंज के बसबिट्टा, सोनबरसा के विशनपुर गोनाही, भुतही व मधेसरा, बथनाहा के दिग्घी, बोखड़ा प्रखंड के महिसौथा, सिंघचौड़ी, कुरहर व सुप्पी प्रखंड के गमहरिया शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version