रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के नुनौरा गांव निवासी महेंद्र साह की पत्नी सरिता देवी ने मारपीट कर आंख फोड़ देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही अखिलेश साह की पत्नी पूनम देवी, जगरनाथ साह के पुत्र अखिलेश साह व लूटन साह, लूटन साह की पत्नी मुनिया देवी व जगरनाथ साह की पत्नी शांति देवी को आरोपित किया है. बताया है कि विगत 21 जून की शाम वह अपने दरवाजे पर थी उसी वक्त बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर आरोपितों के द्वारा उनके ऊपर हमला कर दिया गया तथा लोहे के राॅड से बांयी आंख पर मारा गया, जिसके कारण उनका आंख फूट गया. आरोपितों ने उनकी दो दांत भी तोड़ दिया. स्थानीय लोगों के जमा होने पर उसकी जान बची. परिजनों ने इलाज के लिए उन्हे रून्नीसैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जहां करीब एक सप्ताह इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए आइजीआइएमएस, पटना रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें