sitamarhi news: सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ करे कार्य : कृषि मंत्री
सूबे के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई.
By VINAY PANDEY | April 16, 2025 10:00 PM
डुमरा. सूबे के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. कृषि विभाग की संचालित योजनाओं को पारदर्शी व गुणवतापूर्ण क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया गया. कृषि मंत्री ने डीएओ को सभी कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार व अन्य संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर कृषि संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करने व यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया. अधिकारियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी गंभीरता बरतें, ताकि इसका लाभ जिले के किसानों को मिल सके.
— निर्धारित दर पर उर्वरक बिक्री का निर्देश
बैठक में उपस्थित उर्वरक के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक पर बिक्री करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि जो डीलर कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, तत्काल उनके लाइसेंस रद्द करने की दिशा में कार्रवाई की जाये व नये डीलर लाये जायें. स्पष्ट कहा कि अच्छा काम करने वाले पुरस्कृत किये जायेंगे. सभी खुदरा दुकानों पर रेट चार्ट का बैनर लगाने का निर्देश दिया. प्रतिबंधित कीटनाशकों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाये. यदि इसकी बिक्री की बात संज्ञान में आती है, तो विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाये. किसान को बिना परेशानी के विद्युत कनेक्शन देने का निर्देश दिया. कहा कि इसे पूरी गंभीरता से लें व इस दिशा में गंभीर प्रयास करें, ताकि किसानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं, बैंक के अधिकारियों को किसानों को ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में उदारता बरने का निर्देश दिया.
— वैध चालान से ही खनिज की होगी आपूर्ति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .