Sitamarhi : योग हमारे तन व मन को संतुलित रखता है तथा निरोग बनाता है : डीएम

सुबह छह बजे डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में योगाभ्यास का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | June 21, 2025 5:21 PM
an image

शिवहर . 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला खेल भवन में सुबह 6 बजे डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में योगाभ्यास का आयोजन किया गया.जिसमें सभी प्रशासनिक पदाधिकारीगण, शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र- छात्राओं ने भाग लिया तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक पिंटु कुमार द्वारा विभिन्न योगाभ्यास कराया गया.डीएम ने सभी को योगाभ्यास प्रतिदिन करने की सलाह दी.कहा कि योग हमारे तन व मन को संतुलित रखता है तथा निरोग बनाता है का संदेश दिया गया.वही आयुष प्रक्षेत्र के सभी अस्पताल, जिला संयुक्त औषद्यालय शिवहर, राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय, पिपराही एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बकटपुर बनबीर में योगाभ्यास का सफल संचालन किया गया.जहां सभी जगह योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version