शिवहर . 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिला खेल भवन में सुबह 6 बजे डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में योगाभ्यास का आयोजन किया गया.जिसमें सभी प्रशासनिक पदाधिकारीगण, शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र- छात्राओं ने भाग लिया तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक पिंटु कुमार द्वारा विभिन्न योगाभ्यास कराया गया.डीएम ने सभी को योगाभ्यास प्रतिदिन करने की सलाह दी.कहा कि योग हमारे तन व मन को संतुलित रखता है तथा निरोग बनाता है का संदेश दिया गया.वही आयुष प्रक्षेत्र के सभी अस्पताल, जिला संयुक्त औषद्यालय शिवहर, राजकीय आयुर्वेदिक औषद्यालय, पिपराही एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बकटपुर बनबीर में योगाभ्यास का सफल संचालन किया गया.जहां सभी जगह योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें