सोनबरसा में 22 दिनों पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा, किन्नर समेत चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की विशेष टीम ने 22 दिनों पूर्व सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के पास युवक की हत्या मामले का खुलासा किया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 10:22 PM
an image

चार अप्रैल 2025 को पुलिस ने कचहरीपुर के पास से बरामद किया था शव कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव का रहनेवाला था मृतक सदरे आलम गले में रस्सी बांधकर की गयी थी हत्या मृतक का मोबाइल, रस्सी, स्कॉर्पियो बरामद सीतामढ़ी. पुलिस की विशेष टीम ने 22 दिनों पूर्व सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के पास युवक की हत्या मामले का खुलासा किया है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के नेतृत्व में सोनबरसा थाने की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर किन्नर समेत चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में भुतही थाना क्षेत्र के बंदरझूला वार्ड नंबर-10 निवासी विनोद साह का पुत्र अजय कुमार, राम कैलाश साह का पुत्र रवींद्र कुमार, कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया वार्ड नंबर एक निवासी मो लालू का पुत्र मो रहीमुल उर्फ पूजा एवं सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर वार्ड नंबर-14 निवासी रामचंद्र राय का पुत्र लालबाबू राय शामिल है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन बदमाशों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, मृतक के गर्दन में बांधा हुआ रस्सी, घटना में कारित उजला रंग का स्कॉर्पियो(यूपी-14सीएक्स 2029) तथा अभियुक्तों का मोबाइल बरामद किया गया है. बकौल एसडीपीओ, सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर में सुलिस गेट से 500 मीटर पूरब कचहरीपुर-मुसहरनिया पथ में चार अप्रैल 2025 को अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. जिसके संदर्भ में सोनबरसा थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस टीम कांड के उद्भेदन को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में चारों ने हत्या करने की बात स्वीकार किया. इसके बाद जरूरी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार चारों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया निवासी हबीबुल्ला के पुत्र सदरे आलम के रुप में की गयी. छापेमारी टीम में सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, डीआइयू के संजय कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, भवानी कुमारी, प्रपुअनि दीपक कुमार, अरुण कुमार, सिपाही अभिषेक कुमार, आनंद कुमार एवं डीआइयू के सिपाही मुन्ना कुमार भी शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version