सीतामढ़ी. रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के सीतामढ़ी जंक्शन से पश्चिम लखनदेई पुल के पास बुधवार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के खोकसी बराही निवासी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र अमरेश कुमार(22 वर्ष) के रुप में की गयी है. घटना सुबह करीब 10.30 बजे की बतायी जा रही है. रेल थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि बुरी तरह जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां जांच के बाद प्राथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें