23 जून से शुरू होगी 12वीं की त्रैमासिक परीक्षा

बारहवीं कक्षा के छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा 23 जून से आरंभ होगी. परीक्षा 30 जून तक चलेगी. बीएसइबी ने परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है.परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी.

By DEEPAK MISHRA | June 7, 2025 9:18 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. बारहवीं कक्षा के छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा 23 जून से आरंभ होगी. परीक्षा 30 जून तक चलेगी. बीएसइबी ने परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है.परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से अपराह्न 12:45 बजे तक होगी.वही दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 से शाम 5:15 बजे तक ली जाएगी. 23 जून को प्रथम दिन पहली पाली में फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप, फिलॉसफी की परीक्षा होगी.दूसरी पाली में केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक त्रैमासिक परीक्षा का प्रश्नपत्र गोपनीय एजेंसी द्वारा 13 जून से 18 जून तक डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा.जिला शिक्षा अधिकारी प्रश्नपत्र को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करवायेंगे. शिक्षण संस्थानों को परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व प्रश्नपत्र दे दिया जाएगा. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि तीन जुलाई तक सभी मान्यता प्राप्त प्लस टू स्कूल, कॉलेज को त्रैमासिक परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों का रिजल्ट जमा कर देना है. इसमें विषयवार अंक शिक्षण संस्थान जमा करेंगे. त्रैमासिक परीक्षा के आयोजन के समय किसी शिक्षण संस्थान की मान्यता अगर निलंबित या रद्द की गई है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी किसी निकट के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से निलंबित कॉलेज या प्लस टू के विद्यार्थियों को संबंद्ध कर त्रैमासिक परीक्षा में शामिल करवायेंगे.परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी डीइओ की होगी.डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिहार बोर्ड के निर्देश पर त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.शिक्षण संस्थान के प्राचार्य को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version