Siwan News : दिव्यांगजनों के मूल्यांकन को ले लगा शिविर, 19 लोगों की हुई जांच

दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 11 दिव्यांगजन और आठ वरिष्ठ नागरिक पहुंचे

By SHAH ABID HUSSAIN | July 10, 2025 6:10 PM
an image

दरौंदा. दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 11 दिव्यांगजन और आठ वरिष्ठ नागरिक पहुंचे जहां विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गयी. यह शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं क्षेत्रीय वितरण केंद्र कोलकाता के तत्वावधान में सांसद विजयलक्ष्मी देवी की अनुशंसा पर लगाया गया था. एपीड योजना के तहत चयनित दिव्यांगजनों को सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों की पहचान व मूल्यांकन किया गया. शिविर में आलिमको ऑफिसर सौम्यरंजन शाहू, डॉ सूरज कुमार मांझी, डीईओ गोपाल तिवारी, मनोज कुमार राम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. उपस्थित सभी अधिकारियों ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version