324 लीटर शराब बरामद ,दो तस्कर गिरफ्तार

शनिवार को छपरा -सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पेट्रोल पंप के समीप से दरौंदा पुलिस ने कार से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के लखीमपुर जिला के मितौली थाना के कस्ता गांव के आरिफ खान (22 वर्ष) वहीं दूसरा कुशीनगर जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तमकुही राज गांव के आयुसुद्दीन अंसारी (22 वर्ष) है.

By DEEPAK MISHRA | May 24, 2025 9:40 PM
an image

प्रतिनिधि,दरौंदा. शनिवार को छपरा -सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पेट्रोल पंप के समीप से दरौंदा पुलिस ने कार से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के लखीमपुर जिला के मितौली थाना के कस्ता गांव के आरिफ खान (22 वर्ष) वहीं दूसरा कुशीनगर जिले के तरैया थाना क्षेत्र के तमकुही राज गांव के आयुसुद्दीन अंसारी (22 वर्ष) है. दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से कार में शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. सीवान से चलने के दौरान शराब तस्कर द्वारा दरौंदा पेट्रोल पंप के समीप पहुंच कर छपरा से मुजफ्फरपुर जाने का रास्ता पूछा जा रहा था. इस बीच किसी को शक हुआ तो थानाध्यक्ष छोटन कुमार को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने थाने के पीएसआई अमित कुमार शर्मा एवं विजय कुमार को जांच करने के लिए भेजा. पेट्रोल पंप के पास पुलिस के पहुंचते ही दोनों शराब तस्कर गाड़ी चालू कर के भागने के प्रयास किए, तब तक गाड़ी को आगे से घेर कर तलाशी की गई. शराब तस्कर से पूछने पर मुजफ्फरपुर में किस जगह जाना है सही जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को कार सहित थाने ले आयी. कार की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान कार से 750 एमएल की 433 बोतल कुल 324 लीटर शराब मिली. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये आंकी जा रही है.तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिये यूपी नंबर के कार में बिहार का नंबर प्लेट लगा रखा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version