भगवानपुर हाट. रविवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जुमला बांध के पास पुलिस ने छापेमारी कर 347.250 लीटर देसी शराब बरामद की. इस दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया .थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, एएलटीएफ प्रभारी राजीव कुमार एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांध के पास बड़ी मात्रा में देसी शराब छुपायी गयी है. सूचना के आधार पर पुलिस जब मिर्जुमला गांव के पास स्थित बांध पर पहुंची, तो कुछ लोग बड़े प्लास्टिक डब्बों को झाड़ियों में छिपाते नजर आये. पुलिस को देख वे भागने लगे, लेकिन चार तस्करों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में मिर्जुमला गांव निवासी चन्द्रिका बीन, देव नाथ प्रसाद बीन, प्रदीप कुमार तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटीया गांव निवासी दिनेश कुमार उपाध्याय शामिल हैं. तलाशी के दौरान चन्द्रिका बीन के पास से 46.500 लीटर, देव नाथ प्रसाद बीन से 43.750 लीटर देशी शराब बरामद की गई. पूछताछ में चन्द्रिका बीन ने बताया कि झाड़ियों में चार डब्बों में 200 लीटर शराब छिपाकर रखी गई है. प्रदीप कुमार के पास से 32 लीटर, जबकि दिनेश कुमार उपाध्याय के पास से 25 लीटर शराब बरामद की गई. पुलिस ने कुल 347.250 लीटर देशी शराब जब्त की है.
संबंधित खबर
और खबरें