Siwan News : ठनका गिरने से पांच लाख का नुकसान, झोंपड़ी जलकर राख

लकड़ी नबीगंज प्रखंड के सैदपुर गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से योगेंद्र मांझी और चंद्रदेव मांझी के झोंपड़ीनुमा घरों में भीषण आग लग गयी. यह हादसा इतना तेज था कि देखते-ही-देखते आग ने पूरी झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 10, 2025 9:16 PM
an image

लकड़ी नबीगंज. लकड़ी नबीगंज प्रखंड के सैदपुर गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से योगेंद्र मांझी और चंद्रदेव मांझी के झोंपड़ीनुमा घरों में भीषण आग लग गयी. यह हादसा इतना तेज था कि देखते-ही-देखते आग ने पूरी झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. चंद्रदेव मांझी के पुत्र की शादी में मिला सारा सामान, गहना आदि जल गये. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे असफल रहे. अग्निशामक की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. बलडीहा पंचायत के मुखिया रमेश राम ने तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की. उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है. परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

बिजली गिरने से धू-धू कर जला ताड़ का पेड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version