लकड़ी नबीगंज. लकड़ी नबीगंज प्रखंड के सैदपुर गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से योगेंद्र मांझी और चंद्रदेव मांझी के झोंपड़ीनुमा घरों में भीषण आग लग गयी. यह हादसा इतना तेज था कि देखते-ही-देखते आग ने पूरी झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. चंद्रदेव मांझी के पुत्र की शादी में मिला सारा सामान, गहना आदि जल गये. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे असफल रहे. अग्निशामक की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. बलडीहा पंचायत के मुखिया रमेश राम ने तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की. उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है. परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें