होमगार्ड की परीक्षा में 564 महिला अभ्यर्थी सफल

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गृहरक्षकों के रिक्त पद पर बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को जारी रही. महिला गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था.

By DEEPAK MISHRA | June 13, 2025 9:31 PM
feature

सीवान. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गृहरक्षकों के रिक्त पद पर बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी रही. महिला गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिला चयन समिति द्वारा 10 जून व 12 जून को इनमें से 1050 उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने का निर्णय लिया गया. इसमें से कुल 716 महिला उम्मीदवार शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल हुई. वहीं इनमें से 800 मीटर की दौड़ में 664 उम्मीदवार सफल हुए. इन सफल अभ्यर्थियों की ऊंंचाई की माप की गई. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नही करने के कारण 80 महिला उम्मीदवारों को असफल घोषित कर दिया गया. जबकि एक महिला अभ्यर्थी ऊंची कूद के बाद अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुई. इस प्रकार 12 जून को ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में कुल 583 महिला उम्मीदवारों ने भाग लिया. इसमे से 19 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में असफल हो गए एवं 564 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में सफल सभी 564 उम्मीदवारों की सूची सीवान डाट एनआइसी डाट इन पर अपलोड कर दी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version