643 प्रधान शिक्षकों का हुआ तकनीकी योगदान

बीपीएसी से अनुशंसित व काउंसेलिंग सहित अन्य प्रक्रिया में सफल 643 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों का तकनीकी योगदान हो गया. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीपीएससी ने 1139 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया. इनमें से 1122 ने काउंसिलिंग में भाग लिया. 1097 लोगों का काउंसिलिंग सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

By DEEPAK MISHRA | July 30, 2025 10:18 PM
an image

सीवान. बीपीएसी से अनुशंसित व काउंसेलिंग सहित अन्य प्रक्रिया में सफल 643 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों का तकनीकी योगदान हो गया. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीपीएससी ने 1139 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया. इनमें से 1122 ने काउंसिलिंग में भाग लिया. 1097 लोगों का काउंसिलिंग सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. वहीं 1022 अभ्यर्थियों का जिला व ब्लॉक आवंटन हुआ. साथ ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र,पदस्थापना पत्र व योगदान प्रपत्र वितरित किया गया. जबकि 379 हेड टीचर अभ्यर्थियों का भौतिक व तकनीकी योगदान अभी बाकी है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी योगदान के बाद ही इनकी वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. हेड टीचर की नियुक्ति हो जाने के बाद विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधान शिक्षक के विद्यालय में योगदान करने के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित है. 150 बच्चियों को दिया गया एचपीवी का टीका प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के मवि सदरपुर व उमवि महबूब छपरा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की 150 बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण किया गया. बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि यह टीकाकरण कैंसर जैसे खतरनाक के वाहक ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से सुरक्षा प्रदान करता है. यह वायरस विभिन्न प्रकार के कैंसर (जैसे गर्भाशय ग्रीवा, लिंग, गुदा, योनि, भग व गले का कैंसर) व जननांगों पर मस्से पैदा कर सकता है. इससे बचाव के लिए यह टीकाकरण आवश्यक है. उन्होंने बताया कि नौ से 14 साल की उम्र के बच्चों को दो खुराक में टीका दिया जाता है, जबकि 15 से 26 साल की उम्र के लोगों को तीन खुराक में दिया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version