उपचुनाव में पहली बार 700 युवा करेंगे वोट

नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर आगामी 28 जून को होनेवाले चुनाव में इस बार 700 युवा पहली बार मतदान करेंगे.उपचुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. मतदाता सूची प्रकाशन के बाद नगर पंचायत में मतदाताओ की संख्या 19884हो गयी है.

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:34 PM
an image

प्रतिनिधि,मैरवा.नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर आगामी 28 जून को होनेवाले चुनाव में इस बार 700 युवा पहली बार मतदान करेंगे.उपचुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. मतदाता सूची प्रकाशन के बाद नगर पंचायत में मतदाताओ की संख्या 19884हो गयी है. जिसमे पुरुष की संख्या 10807 तो महिला मतदाताओ की संख्या 9062 है. वर्ष 2022 में मतदाताओं की संख्या 18969 था.जो इस बार 915 नये मतदाता जुड़े है. इसमे लगभग 7 सौ नये युवा मतदाता है. नगर में वार्डवार मतदाताओं की संख्या देखा जाये तो वार्ड दो में सबसे अधिक 1849 मतदाता है.वही सबसे कम वार्ड 7 में 1010 मतदाता है. 13 वार्डो में उपचुनाव के लिए 25 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमे चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 9 है. एक हजार से अधिक मत लाने वाले प्रत्याशी कर सकते हैं दावेदारी मैरवा नगर में चेयरमैन पद के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर वर्ष 2022 में हुए चेयरमैन पद के लिए चुनाव में एक हजार से अधिक वोट लाने वाले प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी में जुट गये है.हालांकि इस बार कुछ नया चेहरा देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ पुराने चेहरा उपचुनाव लड़ने में असमर्थता जता रहे है. वर्ष 2022 के चुनाव में किसमती देवी को 1957 वोट मिले थे. दूसरे स्थान स्थान पर सुशीला देवी को 1656 वोट, तीसरे स्थान पर पूनम जैसवाल को 1656 वोट , चौथे स्थान पर जीनत खातून को 1228 वोट, पांचवे स्थान पर रिंकू देवी को 1222 , छऐ स्थान पर मीरा देवी को 1072 तो सुभावती देवी को 1024 वोट मिले थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version