पार्ट थर्ड की परीक्षा में 85.65 फीसदी ने पायी सफलता

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं 25 जुलाई से वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 21530 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे. जिसमें 18443 (85.65%) छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. पार्ट थर्ड की परीक्षा के अंतर्गत 4753 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पेंडिंग है.

By DEEPAK MISHRA | July 22, 2025 9:24 PM
an image

प्रतिनिधि सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक सत्र 2021-24 पार्ट थर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं 25 जुलाई से वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 21530 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे. जिसमें 18443 (85.65%) छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. पार्ट थर्ड की परीक्षा के अंतर्गत 4753 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम पेंडिंग है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई के नेतृत्व में समय पर परीक्षा व परिणाम जारी करने के लिए विभाग तत्पर है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का परिणाम पेंडिंग है. उनके संदर्भ में भी गाइडलाइन जारी किया गया है. वैसे छात्र-छात्राएं पार्ट वन तथा पार्ट टू परीक्षा के अंकपत्र की एक प्रति महाविद्यालय में सबमिट करेंगे. इसके बाद महाविद्यालय से पार्ट वन तथा पार्ट टू परीक्षा का अंक पत्र विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को अग्रसारित किया जायेगा. तत्पश्चात छात्रों का पेंडिंग परीक्षा परिणाम रिलीज कर दिया जायेगा. प्राचार्यों को भी इस संदर्भ में निर्देश दिया गया है कि उन्हीं छात्रों का अंकपत्र अग्रसारित करें जो पार्ट वन तथा पार्ट टू की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं. अनुत्तीर्ण छात्रों का अंकपत्र विवि को नहीं भेजना है. जो छात्र-छात्राएं पूर्व की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे और उनका पार्ट थर्ड का परिणाम आ गया है. वैसे छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय जल्द ही ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित करायेगा. कुलपति द्वारा निर्देश दिया गया है कि छात्रों को पार्ट वन तथा पार्ट टू का अंक पत्र सबमिट करने या अन्य किसी समस्या के निबटारे के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं है. वह महाविद्यालय में ही अपना आवेदन सबमिट करेंगे. विश्वविद्यालय में किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय को अंक पत्र भेजा जायेगा. जिसके आधार पर 15 दिनों में छात्रों का पेंडिंग परीक्षा परिणाम रिलीज होगा. कुलपति ने बताया कि छात्रहित को ध्यान में रखकर परीक्षा विभाग पूरी सजगता से कार्य कर रहा है. छात्रों से जुड़ी समस्याओं का जो भी आवेदन महाविद्यालय के माध्यम से प्राप्त हो रहा है. उसका अविलंब निबटारा किया जा रहा है. जो भी परीक्षा ली जा रही है. उसका रिजल्ट भी निर्धारित समय पर जारी कर दिया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version