प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान -गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित छोटपुर के समीप बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार किसान सरावें निवासी शिवलाल राम की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि शिवलाल बुधवार की दोपहर धान का बीज खरीदने के लिए अपनी बाइक से सीवान जा रहे थे. अभी वे छोटपुर गांव के समीप ही पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानी ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इधर जैसे ही मौत की खबर परिजनों को लगी की परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि मृतक छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था. परिवार का पालन पोषण के लिए खेती-बाड़ी का काम करता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में था कि शिवलाल को ठोकर मारने के बाद अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक मौके से फरार हो गया. मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें