प्रतिनिधि, बड़हरिया. सोमवार को थाना क्षेत्र के लकड़ी-महादेवा मुख्यमार्ग के आज़ाद मोड़ के पास सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई.हादसा उस समय हुआ जब छात्र अपनी बाइक से अपने गांव से लकड़ी -महादेवा(सीवान)मेन रोड से कोचिंग करने सीवान जा रहा था. छात्र थाना क्षेत्र के रोहड़ा कला के डॉ अमीर प्रसाद का 17 वर्षीय पुत्र हरीश कुमार था. सोमवार की सुबह करीब नौ बजे व जैसे ही आजाद मोड़ के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मारी दी.इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह जैसे ही थाना क्षेत्र के आज़ाद मोड़ के पास पहुंचा, सीवान की ओर से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर ग्रामीणों के कब्जे में है. इंटरमीडिएट के छात्र हरीश कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां सुमन देवी का अपने छोटे बेटे की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है व बार-बार बेहोश हो जा रही हैं.बताया जाता है कि दो भाईयों व दो बहनों में हरीश सबसे छोटा था. बड़ी बहन डॉ अंजलि कुमारी व बड़ा भाई अभिषेक कुमार है. उसकी मौत से पूरा गांव गमगीन है. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन उसकी जुड़वां बहन कामिनी कुमारी भी उसके साथ कोचिंग करने बाइक से जाती थी. लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण वह आज नहीं गयी.
संबंधित खबर
और खबरें