siwan news : जिले में 31050 लक्ष्य के विरुद्ध लगायी गयीं 23678 सोलर स्ट्रीट लाइटें

siwan news : डीएम ने की मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति की समीक्षा

By SHAILESH KUMAR | May 8, 2025 8:58 PM
feature

सीवान. गुरुवार को जिला पंचायती राज शाखा का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये. डीएम द्वारा अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए ब्रेडा द्वारा अधिष्ठापित केंद्रीय अनुश्रवण प्रणाली (सीएमएस) का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन निकलने वाले प्रतिवेदनों के बारे में भी जानकारी ली गयी. इसके अलावा सीएमएस पोर्टल के डैस बोर्ड से विभिन्न कंपनियों द्वारा अधिष्ठापित लाइटों के विरुद्ध सीएमएस प्रणाली पर समेकित की गयीं सोलर लाइटों की संख्या की जानकारी ली गयी एवं इसका दैनिक आधार पर सतत पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने एजेंसीवार क्रियाशील एवं अक्रियाशील सोलर लाइटों की संख्या की भी जानकारी ली. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 तक के लिए जिले में सोलर स्ट्रीट लाइटों के अधिष्ठापन का कुल लक्ष्य 31050 निर्धारित है. इसके विरुद्ध अब तक 23 हजार 678 सोलर स्ट्रीट लाइटों का अधिष्ठापन कर दिया गया है. वहीं सीएमस पोर्टल पर 18 हजार 517 लाइटों का समेकन किया गया है. शेष अधिष्ठापित सोलर लाइटों को सीएसएम पोर्टल पर आनबोर्ड करने के लिए एजेंसियों को निर्देश दिया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन अक्रियाशील सोलर लाइटों के संबंध में संबंधित कंपनी को जानकारी देते हुए अक्रियाशील लाइटों को क्रियाशील किया जाये. वहीं संबंधित कंपनी द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में 72 घंटे के अंदर लाइट को क्रियाशील किया जाना है. संबंधित एजेंसियों द्वारा अक्रियाशील लाइट की शिकायत दर्ज करने के लिए पोल पर वाहट्एप नंबर अंकित किया गया है, जिस पर अक्रियाशील लाइट को क्रियाशील करने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version