Home बिहार सिवान पंपसेट के पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत

पंपसेट के पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत

0
पंपसेट के पंखे की चपेट में आने से महिला की मौत

प्रतिनिधि. गुठनी. थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान महिला की साड़ी पंपसेट के पंखे की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. मृतका मिश्रौली गांव निवासी सुनील राम की पत्नी गुड़िया देवी (25) है. परिजनों का कहना है कि घर के ही एक सदस्य की मौत सात दिन पहले हुई थी. जिसके बाद सभी सदस्य सतधन पर होने वाले स्नान के लिए पास के ही बगीचे में लगे पंपसेट पर गए थे. जहां स्नान करने के बाद घर की महिलाएं लौट रही थीं. तभी मृतका की साड़ी पंखे के चपेट में आ गया और उसमें फंस कर चीखने चिल्लाने लगी. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. और तुरंत पंपसेट को बंद कर उसको बाहर निकाला. और गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मेडिकल चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मासूमों से लिपटकर रोने लगे परिजन थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव में महिला की मौत से जहां कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतका के परिवार में उसके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं. जिनमें उसकी बेटी परी कुमारी, परिधि कुमारी और इकलौता बेटा प्रशांत कुमार शामिल है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version