
बिस्फी. चहुटा जगवन मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कन्हाई चंद्र झा ने की. मौके पर विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया. बिस्फी विधानसभा प्रभारी पार्टी के जिला प्रवक्ता राज किशोर मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को जनता के घर-घर तक जाकर जागरूक करें. जनता की समस्या का निदान भी करना है. शिविर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सहयोग करने का आग्रह किया. प्रशिक्षण उमाकांत वर्मा ने दिया. शिविर में सुशील सहनी, राकेश दास, मोहन यादव, राजीव कुमार चौधरी, संजय शाह, शिवलाल पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है