भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान में शनिवार सुबह करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजीव कुमार सिंह (40) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह सुबह लघुशंका के लिए घर से निकले थे, तभी 440 वोल्ट के टूटे एलटी तार पर पैर पड़ गया और करेंट की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई. परिजन उन्हें तुरंत सीएचसी भगवानपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई अमित कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण तार रात में टूटकर गिर गया था और उसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पीएसआइ पूजा कुमारी एवं एएसआइ राजेश चौहान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दो पुत्र आकाश कुमार जो इंटर का छात्र है जबकि दूसरा दिव्यांशु कुमार कक्षा आठ का छात्र है. पत्नी बबीता देवी और वृद्ध मां किशोरी कुंवर का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें