Siwan News : सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत

मझौली रोड निवासी एक युवक की मौत इलाज के दौरान लखनऊ में हो गयी. गुरुवार की सुबह शव घर पहुंचते ही सभी दहाड़ मारकर रोने लगे.

By Jitendra Upadhyay | April 10, 2025 4:15 PM
an image

मैरवा. थाना क्षेत्र के मझौली रोड निवासी एक युवक की मौत इलाज के दौरान लखनऊ में हो गयी. गुरुवार की सुबह शव घर पहुंचते ही सभी दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक योगी कसेरा का 23 वर्षीय पुत्र राजू कसेरा है. पांच अप्रैल को उत्तर प्रदेश के भाटपार रानी अपने दोस्त के यहां बाइक से नेवता करने जा रहा था. वह जैसे ही बनकटा थाने के अकटही बाजार पहुंचा एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन ने उसे पहले भाटपार रानी में इलाज के लिए भर्ती करायाए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद देवरिया रेफर कर दिया. देवरिया से भी चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां से परिजन चिकित्सकों की सलाह पर लखनऊ लेकर चले गये. यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसका पैर काट दिया. इसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहा था, परंतु अचानक बुधवार की संध्या उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. चिकित्सक कुछ समझ पाते राजू कसेरा की मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version