अप्राकृतिक यौनाचार का आरोपित गिरफ्तार

चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपित के किशोर उम्र का होने के कारण रविवार को पुलिस ने किशोर न्यायालय में पेश की.उधर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिये एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना की.आरोपित पीड़ित का पड़ोसी बताया जाता है.

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:45 PM
an image

प्रतिनिधि,सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपित के किशोर उम्र का होने के कारण रविवार को पुलिस ने किशोर न्यायालय में पेश की.उधर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाने के लिये एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना की.आरोपित पीड़ित का पड़ोसी बताया जाता है. इस मामले में पीड़ित बालक के मां के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को दिए बयान में बालक की मां ने बताया है कि शनिवार को बगल के घर में शादी थी. इस दौरान अकेला पाकर उक्त युवक ने रूम का दरवाजा बंद कर उसने उसके साथ हैवानियत की.काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो गए.गांव में खोजबीन के बाद बच्चा रोता हुआ खून से लथपथ घर आया तथा अपनी आपबीती सुनायी.जिसके बाद परिजन लहूलुहान अवस्था में बच्चों को लेकर सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के सिलसिले में आरोपित के उम्र से जुड़े अभिलेखों के मुताबिक वह किशोर उम्र का है.ऐसे में उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.आरोपि को हिरासत में लेकर रविवार को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया. एफएसएल टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि मामले की फॉरेंसिक जांच के लिए रविवार को एफएसएल की टीम पहुंची.जहां दुष्कर्म की घटना से जुड़ी जांच करते हुए साक्ष्य ढूंढने का काम विशेषज्ञ द्वारा किया गया.घटना की जांच को आए फॉरेंसिक टीम ने विभिन्न माध्यम से साक्ष्य जुटाने के लिए लंबे समय तक काम किया.कई जगह से सैंपल लिए गए है रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version