प्रतिनिधि,सीवान. डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे विशेष विकास शिविर के कार्यकलापों की विस्तार से समीक्षा बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने की.बैठक में जिला पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विशेष विकास शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अगर अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्धअनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. विशेष विकास शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करावें.विशेष विकास शिविर में अथवा शिविर से पूर्व प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन के स्थिति की प्रखंडवार विस्तार से समीक्षा की गई.जिला पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि अब तक के निष्पादन की स्थिति से मुख्य सचिव ने अप्रसन्नता व्यक्त की हैं. आवेदन के निष्पादन में हर हाल में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया.समीक्षा के क्रम में विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा सरकार के स्तर से लगातार की जा रही है .इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा.बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहें . 136 महादलित टोलों में हुआ विकास शिविर का हुआ आयोजन प्रतिनिधि,सीवान. जिले के 19 प्रखंडों के 136 महादलित टोलों में शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया.साथ ही उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें