Siwan News : उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिये गये, साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 3, 2025 9:20 PM
an image

सीवान. जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिये गये, साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गयी है. बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, नियंत्रण कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी के लिए ड्रॉप गेट/नाका पर रोको-टोको अभियान चलाकर लगातार चौकसी बरती जायेगी. उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जुलूस की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा, वीडियोग्राफी, सीसी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जायेगी. एसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. वहीं जिला शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि शोसल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आयोजनकर्ता को जुलूस शर्तों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करना होगा.

जुलूस के लिए लेना होगा लाइसेंस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version