siwan news : चावल आपूर्ति में देर होने पर की जायेगी कार्रवाई : आलोक कुमार

siwan news : चावल आपूर्ति में तेजी लाने के लिए प्रशासी पदाधिकारी ने पैक्स व राइस मिलों का किया निरीक्षण

By SHAILESH KUMAR | June 1, 2025 9:05 PM
feature

सीवान. जिले में सीएमआर के तहत चावल आपूर्ति की धीमी गति को लेकर प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के वरीय अधिकारी और संबंधित शाखा प्रबंधकों की टीम ने पैक्स और राइस मिलों का संयुक्त निरीक्षण कर चावल आपूर्ति में तेजी लाने पर जोर दिया. निरीक्षण दल ने संबंधित पैक्स अध्यक्षों एवं राइस मिल संचालकों से मुलाकात कर कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. इस क्रम में आंदर प्रखंड के पांच प्रमुख पैक्स आंदर, जयजोर, असाव, मानपुर पतेजी और पतार का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल का नेतृत्व प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने किया. उन्होंने मौके पर सभी पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों से विस्तारपूर्वक बातचीत कर चावल गिराने की धीमी गति पर चिंता जतायी और जल्द से जल्द प्रक्रिया को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर चावल गिराने में विलंब होता है तो अंतिम तिथि के बाद कार्रवाई भी होगी. प्रशासी पदाधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सीएमआर चावल की समयबद्ध आपूर्ति को लेकर गंभीर है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पैक्स और मिलरों से आपसी समन्वय बनाकर तेजी से कार्य निष्पादन की अपील की. निरीक्षण के दौरान आंदर शाखा प्रबंधक अमित कुमार, बैंक प्रतिनिधि खुर्शीद आलम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों के इस सक्रिय अभियान का असर भी दिखने लगा है और चावल गिराने की रफ्तार में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version