सीवान. शहर के निराला नगर निवासी वरिष्ठ शिक्षक जंग बहादुर प्रसाद के पुत्र अधिवक्ता कुमार गौरव ने एक बार फिर जिले का नाम गौरवान्वित किया है. हाल ही में हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में उन्होंने एग्जीक्यूटिव मेंबर पद पर शानदार जीत दर्ज की है. गौरव को कुल 608 मत प्राप्त हुए, जो इस पद के लिए सर्वाधिक थे. उन्होंने 54 उम्मीदवारों के बीच प्रथम वरीयता के साथ सफलता हासिल की. गौरव ने बताया कि यह जीत केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि छोटे शहरों से आने वाले युवाओं की मेहनत और संकल्प की जीत है. वे पूर्व में भी दो बार इस पद पर काम कर चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर शहर के अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है. स्थानीय निवासियों में भी गौरव की सफलता को लेकर खुशी का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें